BREAKING NEWSसरकारी योजनायें
राजस्थान मुख्यमंत्री छात्रवर्ती के लिए फॉर्म कि अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है – देखे पूरी जानकारी
CM SCHOLERSHIP YOJANA
CM SCHOLERSHIP 2020 RAJASTHAN
MUKHAMANTRI CHHATARVATI YOJANA 2020
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान से केसे ले मुख्यमंत्री छात्रवर्ती पूरी जानने के लिए आगे तक पढे |
पात्रता
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60
प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो। नवीनीकरण हेतु निरन्तर 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण पर ओर निरंतर
छात्रवृत्ति पाने पर ही आगामी वर्षो में छात्रवृति देय।
विद्यार्थी के माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनीकी संस्थान में
नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी हों।
विद्यार्थी को भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के
अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
विद्यार्थी/माता- पिता/अभिभावक का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
विद्यार्थी का आधार कार्ड बना हुआ हों। जनआधार कार्ड बना हुआ हो।
देय लाभ – 5000/- प्रत्येक वर्ष |
फॉर्म भरने कि अंतिम दिनांक – 31- जनवरी -2021
कौन – कौन मुख्यमंत्री छात्रवर्ती का लाभ ले सकता है ?
वे सभी विधार्थी जिन्होने इस वर्ष मे 12 पास कि हो और 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो वे
इस फॉर्म को भर सकते है चाहे वे किसी भी कैटेगरी के छात्र/छात्रा हो |
CM SCHOLERSHIP कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म ?
इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है –
⇓ आवश्यक दस्तावेज़ ⇓
1.दसवीं की मार्कशीट |
2.जाति प्रमाण पत्र |
3.मूल निवास प्रमाण पत्र |
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है(State Bpl Not Allowed)
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल) |
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड |
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा भामाशाह मुख्या की |
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट |
9. शपथ पत्र जो कि तहसील से बनेगा कि अन्य कहीं से छात्रवृत्ति नहीं ली जा रही है |
सरकारी कि अन्य योजनाओं कि जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल (जॉब अपडेट) |
यहां क्लिक करें |