नकली घी बनाने के कारखाने का डूंगरपुर पुलिस की जिला विशेष टीम ने किया भंडाफोड़।
मिल्क क्रीम और पॉम ऑयल से बना रहे थे नकली घी

डूंगरपुर में चल रहा था कारखाना
मिल्क क्रीम और पॉम ऑयल से बना रहे थे नकली घी
10 कैन में 375 लीटर घी
डूंगरपुर पुलिस की जिला विशेष टीम ने मंगलवार सुबह पत्रकार कॉलोनी में एक मकान के अंदर छिपे हुए कमरे में कथित तौर पर नकली घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया ।
मौके से सैकड़ों लीटर घी तथा घी बनाने के उपकरण बरामद किए। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि टीम ने पत्रकार कॉलोनी में सलूंबर वनोंड़ा हाल मेघवाल समाज छात्रावास के पास निवासरत नरेंद्र पुत्र गोता पटेल के मकान पर दबिश दी।
मकान के आगे के भाग में किराना दुकान और दूध डेयरी संचालित है मकान में लकड़ी की अलमारी के पीछे छिपा हुआ दरवाजा पाया दरवाजे को खोला तो अंदर पूरा कमरा था ।
उसमें बड़ी मात्रा में घी के कैन और घी बनाने का सामान पड़ा हुआ था ।पुलिस ने मौके से 10 कैन में 375 लिटर घी,पॉम ऑयल,गैस चुल्हा,बर्तन आदि जब्त किए है।खाध सुरक्षा टीम ने घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।